What is DPC in Hindi | DPC क्या होता है

DPC का फूल फॉर्म damp proof course है। DPC को भवन निर्माण में फाउन्डेशन के बाद लगाया जाता है। डीपीसी को गांव में या राज मिस्त्री के द्वारा इसको बीम भी कहा जाता है लेकिन इसको इंजीनियरिंग भाषा में DPC (damp proof course ) कहते हैं। DPC (damp proof course ) की भवन निर्माण में बहुत अहम भूमिका है।

हम इस ब्लॉग में भवन निर्माण से संबंधी DPC (damp proof course ) की चर्चा कर रहे हैं।
अक्सर DPC को लेकर कुछ प्रश्न आते हैं ये प्रश्न इस प्रकार है

  • DPC (damp proof course ) क्या होता है?
  • DPC (damp proof course ) को भवन निर्माण करते समय कहां कहां पर लगाया जाए ?
  • DPC (damp proof course ) का क्या डिटेल्स (details) होता है?
  • DPC (damp proof course ) की तिकनस (thickness) कितना होता है ?
  • क्या DPC के बिना भवन निर्माण कर सकते हैं?

DPC (damp proof course ) को भवन निर्माण में सीलिंग/सील, छोटी दरारों में पानी का अंदर घुसने का विरोध बनाता है।DPC (damp proof course ) की डिटेल्स (details) के लिए आप पिक्चर को देखे।

DPC (damp proof course ) को दीवार की मोटाई के बराबर ही लगाया जाता है।DPC दो प्रकार के होते हैं।

1- क्षैतिज डी पी सी horizontal DPC
2- ऊर्ध्वाधर डीपीसी vertical DPC

DPC भवन निर्माण में एक तरह से बैरियर की तरह कार्य करता है।
जैसा कि आप पिक्चर में देख रहे हैं कि पानी और सीलिंग को उपर की तरफ प्रर्दशित किया जा रहा है।
सीलिंग और छोटी दरारों में पानी का अंदर भूमि से ऊपर दीवार के सहारे ऊपर सरकता रहता है।
जो दीवारों को कमजोर करने का काम करता है। इसलिए सीलन और नमी से बचने के लिए DPC (damp proof course ) लगाया जाता है।

ये भी पढ़ें – भारत (INDIA) में घर बनाने के लिए कितना खर्च आता है

DPC (damp proof course ) डी पी सी लगाने के लिए विभिन्न प्रकार के मटेरियल (materials)
उपलब्ध है

1- asphalts
2- bituminous
3- mortar
4- plastic, metal sheet etc.

इन सभी प्रकार के मटेरियल में से mortar मोर्टार का अधिक इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि mortar मोर्टार लगाने में आसानी होती है।
DPC (damp proof course ) को लगाते समय रेनफोर्सढ reinforced का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अर्थात structure के अनुसार भवन की मजबूती के लिए स्टील ( steel ) का प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही आप वाटरप्रूफिंग भी कर सकते हैं। इससे आप अपने भवन में आने वाली सीलन और नमी को रोक सकते है।

Leave a Comment