Rs 2000 Note Circulation Ban By RBI: News- 2000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करेगा RBI, जानिए आपके पास पड़े नोट का क्या होगा

Rs 2000 Note Circulation Ban By RBI: आरबीआई ने दो हजार रुपए के नए नोट जारी न करने का ऐलान किया है. 23 मई से 30 सितंबर तक बैंकों में नोटों की बदली की जा सकती है. जानिए डीटेल्स.

Rs 2000 Note Circulation Ban By RBI

आरबीआई दो हजार के नए नोट जारी नहीं करेगा. हालांकि, ये बतौर लीगल टेंडर मनी जारी रहेगा. इसका मतलब है कि यदि किसी के पास दो हजार रुपए का नोट है तो उसकी मान्यता बनी रहेगी. आरीबआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी पुष्टि की है. हालांकि, 23 मई से 30 सितंबर तक आप बैंक से दो हजार रुपए के नोट बदल सकते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने फैसले में दलील दी है कि क्लीन नोट पॉलिसी के तहत नोट की वापसी की है. आपको बता दें कि साल 2016 में पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी के ऐलान के बाद दो हजार रुपए के नए नोट बाजार में आए थे

आरबीआई ने क्यों दो हजार के नोट वापस लेने का एलान किया?

इसे समझने के लिए हमने आर्थिक मामलों के जानकार प्रो. प्रहलाद से बात की। उन्होंने कहा, ‘जब साल 2016 में आरबीआई ने हजार और पांच सौ के नोटों को बैन करके दो हजार रुपये के नोट जारी किए थे, तभी ये तय था कि इसे ज्यादा समय तक नहीं चलन में रखा जाएगा। केंद्र सरकार ने अपनी रणनीति के तहत काम किया और आज नोटबंदी को पूरी तरह से अंजाम दिया जा रहा है।’ प्रो. प्रहलाद ने दो हजार रुपये के नोटों को वापस लेने के मायनों को विस्तार से
समझाया…

  1. कालाधन पर सरकार का फिर से प्रहार :

हाल की घटनाओं पर नजर डालें तो लोग अब कालाधन रखने के लिए दो हजार रुपये के नोटों का प्रयोग करने लगे थे। इसे सरकार भी मानती है। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी इस मसले को संसद में भी उठा चुके हैं। 2019-19 से ही आरबीआई ने दो हजार के नोटों को छापना बंद कर दिया था। आम लोगों के पास अब बहुत कम ही दो हजार के नोट बचे थे, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे लोग थे जिन्होंने इन दो हजार के नोटों का इस्तेमाल काली कमाई रखने और कालाधन रखने में करना शुरू कर दिया। अब जब आरबीआई ने इन नोटों को बंद करने का एलान कर दिया है तो साफ है कि एक बार फिर से बड़े पैमाने पर कालाधन बाहर आएगा। जो लोग भी इन्हें बैंक में बदलने जाएंगे, उन पर सरकार की नजर होगी। अगर अधिक मात्रा में किसी के पास दो हजार के नोट होंगे तो वह सीधे ईडी व आरबीआई के निशाने पर आ जाएगा।

Rs 2000 Note Circulation Ban By RBI

2.आतंकवाद और मनी लॉन्ड्रिंग पर भी लगेगा ब्रेक :

2016 में जब 500 और हजार के नोट बंद हुए थे तो आतंकवादियों के फंडिंग में भी बड़ा ब्रेक लग गया था। इसी तरह मनी लॉन्ड्रिंग भी रूक गई थी। धीरे-धीरे इस काम में दो हजार के नोटों का इस्तेमाल होने लगा था। अब इसके जरिए आतंकवादियों के फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर एक बार फिर से सरकार ने कड़ा प्रहार किया है।

3. नकली नोटों की छपाई पर भी लगाम:

दो हजार के नकली नोटों की छपाई भी तेजी से होने लगी थी। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आसानी से बाजार में चलाया जा सकता था। इसकी सप्लाई में ज्यादा दिक्कत नहीं होती थी। अब चूंकि इस पर बैन लग रहा है तो साफ है कि दो हजार के जितने भी नकली नोट बाजार में होंगे वो भी साफ हो जाएंगे। इसके अलावा नकली नोटों की छपाई पर भी काफी हद तक ब्रेक लग जाएगा।

Rs 2000 Note Circulation Ban By RBI

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने दो हज़ार रुपये के नोट बंद करने का ऐलान किया है। 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी लागू होने के बाद 2000 के नोट जारी किए गए थे। तब 500 और एक हज़ार रुपये के पुराने नोट बंद होने के कारण करंसी की ज़रूरत पैदा हो गई थी। उसी को देखते हुए 2000 का नया नोट जारी किया गया। लेकिन, अब इसे सर्कुलेशन से वापस ले लिया गया है। हालांकि ऐसा नहीं है कि आपके पास जो नोट पड़ा है, वह बेकार हो गया। यह लीगल टेंडर बना रहेगा। आप इसे बैंक में वापस करा सकते हैं। आइए जानते हैं इस फैसले के अहम पॉइंट्स :

  1. आरबीआई ने बैंकों को दो हज़ार का नया नोट जारी करने से तुरंत प्रभाव से रोक दिया है।
  2. RBI के मुताबिक, अगर आपके पास दो हज़ार रुपये के नोट हैं, तो आप इन्हें बैंक में जाकर जमा कर सकते हैं या फिर इन्हें बदलवा सकते हैं।
  3. 23 मई 2023 से नोट बदलने या जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी। आखिरी तारीख है 30 सितंबर 2023।
  4. फिलहाल एक बार में 20 हज़ार रुपये ही जमा कराए जा सकते हैं।
  5. भारतीय रिजर्व बैंक ने RBI Act 1934 के सेक्शन 24(1) के तहत 2000 के नोटों को जारी किया था। इन नोटों को नोटबंदी के बाद करंसी की ज़रूरत के लिए लाया गया था।
  6. 2018-19 में 2000 के नोटों की प्रिंटिंग बंद कर दी गई थी।
  7. आरबीआई ने 2013-14 में भी इसी तरह नोटों को सर्कुलेशन से वापस लिया था।
  8. दो हज़ार के करीब 89 फ़ीसदी नोट मार्च 2017 के पहले जारी किए गए थे। 31 मार्च 2018 को यह सबसे ज़्यादा सर्कुलेशन में थे। तब 6.73 लाख करोड़ क़ीमत के दो हज़ार के नोट मौजूद थे सर्कुलेशन में। 31 मार्च 2023 को यह आंकड़ा घटकर हो गया 3.62 करोड़ रुपये।
2000 Note Ban : दो हज़ार रुपये का नोट चलन से बाहर, अब आपको क्या करना है, जानिए यहां… (BBC)

RBI on 2000 Rupee Note: बड़ी खबर – 2000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करेगा RBI, जानिए आपके पास पड़े नोट का क्या होगा

Rs 2000 Note Circulation Ban By RBI: आरबीआई ने दो हजार रुपए के नए नोट जारी न करने का ऐलान किया है. 23 मई से 30 सितंबर तक बैंकों में नोटों की बदली की जा सकती है. जानिए डीटेल्स.
Rs 2000 Note Circulation Ban By RBI:
आरबीआई दो हजार के नए नोट जारी नहीं करेगा. हालांकि, ये बतौर लीगल टेंडर मनी जारी रहेगा. इसका मतलब है कि यदि किसी के पास दो हजार रुपए का नोट है तो उसकी मान्यता बनी रहेगी. आरीबआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी पुष्टि की है. हालांकि, 23 मई से 30 सितंबर तक आप बैंक से दो हजार रुपए के नोट बदल सकते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने फैसले में दलील दी है कि क्लीन नोट पॉलिसी के तहत नोट की वापसी की है. आपको बता दें कि साल 2016 में पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी के ऐलान के बाद दो हजार रुपए के नए नोट बाजार में आए थे

RBI के मुताबिक 23 मई 2023 से एक बार में अधिकतम 20 हजार रुपए तक नोट की बदली होगी. आरबीआई ने कहा है कि बैंक के दूसरे कामकाज प्रभावित न हो इस कारण ये फैसला लिया गया है. 30 सितंबर के बाद बैंक में दो हजार रुपए के जमा नहीं होंगे. लेकिन, आरबीआई नोट को लीगल टेंडर होने के चलते अपने यहां जमा करना जारी रखेगा. हालांकि, डिपोजिटर को क्लेरिफिकेशन देना पड़ सकता है कि अभी तक उसने ये नोट बैंक में क्यों नहीं जमा कराए.

RBI ने बैंकों को सलाह दी है कि दो जार रुपए के नोट जारी करना बंद कर दें. RBI ने बैंको को पत्र लिखकर आदेश दिया है कि अब आम लोगों को एटीएम या कैश विड्रॉल में बैंक या उस बैंक का ATM दो हजार रुपए के नोट नहीं देगा. इसके लिए RBI ने बैंको से ATM और रिसाइकल को रिकंफ्यूगर करने का आदेश दिया है. साथ ही बैंको को आदेश दिया है की ग्रामीण, सुदूर इलाकों में जहां बैंक नहीं है वहां बैंक जरूरी पड़ने पर मोबाइल वैन के सहारे नोट बदलवाने में लोगों की मदद कर सकती हैं.

Rs 2000 Note: बंद हो गई थी दो हजार रुपए के नोटों की छपाई

आरबीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा है कि, ‘ये भी देखा गया है कि दो हजार रुपए के नोट का ट्रांजेक्शन में ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता था. वहीं, लोगों की कैश की जरूरत को पूरा करने के लिए 100, 200 और 500 रुपए के बैंकनोट के पर्याप्त स्टॉक मौजूद है. आरबीआई के मुताबिक 100, 200 और 500 रुपए के बैंक नोट की पर्याप्त मात्रा होने के बाद दो हजार रुपए के नोट को लाने का उद्देश्य पूरा हो गया था. साल 2018-19 में दो हजार रुपए के नोटों की छपाई बंद हो गई थी.

Leave a Comment